JANJGIR CHAMPA NEWS : 96 पाव अवैध देशी शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / अकलतरा पुलिस ने परिवहन करते हुए 96 पाव अवैध देशी प्लेन शराब के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा दिनांक 19/07/2024 को अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध करवाई किया गया। ग्राम कोटमीसोनार के चन्द्रशेखर पाठक उर्फ सूरज पाठक (34 वर्ष) और ईश्वर दास वैष्णव (27 वर्ष) के कब्जे से 96 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 8640/ रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रायल एनफील्ड क्लासिक बुलेट कीमती 2,00,000/ रूपये को बरामद किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) ,59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।