अंतरराष्ट्रीय पोलो में छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास: इंफाल में आयोजित 15वें मणिपुर अंतरराष्ट्रीय पोलो टूर्नामेंट 2025 में मिली ऐतिहासिक उपलब्धि

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम को दी बधाई
रायपुर / छत्तीसगढ़ ने अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर एक नया इतिहास रच दिया है। इंफाल में 22 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित 15वें मणिपुर अंतरराष्ट्रीय पोलो टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने पहली बार हिस्सा लेकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। यह अवसर इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य को अंतरराष्ट्रीय पोलो टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला**।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद मंगलवार को टीम के सदस्य राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि “यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।” उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में भी इसी उत्साह और मेहनत के साथ योगदान देने की प्रेरणा दी।
अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की टीम ने टूर्नामेंट में अमेरिका, कोलंबिया, इंडियन पोलो एसोसिएशन और अन्य मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा की। खिलाड़ियों के साहस, कौशल और प्रदर्शन से राज्य की उपस्थिति टूर्नामेंट में बेहद प्रभावशाली रही।
टीम में लेफ्टिनेंट कर्नल अमन सिंह (NCC), लांस नदिम अली (सेवानिवृत्त), वेदिका शरण, चित्रभानु सिंह, सैमुअल विश्वकर्मा, गोलू राम कश्यप, सुभाष लेकामि, देवकी कड़ती शामिल रहे।
गौरतलब है कि कु. वेदिका शरण ने इससे पूर्व सितंबर 2025 में बेंगलुरु में आयोजित अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने आयु वर्ग में भारत में दूसरा और विश्व स्तर पर 15वां स्थान प्राप्त किया था।
“खेल से शक्ति” पहल का बड़ा योगदान
यह उपलब्धि राज्य सरकार की “खेल से शक्ति” पहल के तहत आदिवासी युवाओं को खेल, शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। दंतेवाड़ा और कांकेर के प्रतिभाशाली युवाओं को घुड़सवारी और पोलो का प्रशिक्षण ब्रीगो एंड हेक्टर इक्वेस्ट्रियन मैनेजमेंट कंपनी तथा भारतीय सेना (NCC) के अनुभवी पोलो खिलाड़ियों द्वारा प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि में छत्तीसगढ़ शासन, भारतीय सेना (NCC), दंतेवाड़ा जिला प्रशासन, कांकेर जिला प्रशासन, और ब्रीगो एंड हेक्टर इक्वेस्ट्रियन मैनेजमेंट कंपनी का संयुक्त योगदान रहा।
राज्य की खेल प्रतिभा को मिल रहा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच
छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं में छिपी खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है बल्कि पूरे राज्य के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है।
इस अवसर पर आयुक्त अवनीश शरण और घुड़सवारी प्रशिक्षक गीता दहिया भी उपस्थित रहीं।





