Crime

CHHATTISGARH CRIME NEWS : डबल मर्डर का खुलासा, छोटे बेटे ने ही कि मां और भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

बस्तर / छत्‍तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर के अनुपमा चौक स्थित एक घर मे हुए मां और बेटे के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटो के भीतर ही सुलझा ली है। छोटे बेटे ने ही मां और बड़े भाई की बेरहमी से हत्या की और पुलिस को गुमराह करने के लिए डकैती की कहानी गढ़ डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

20240711114842 BeFunky design 8 1 4 Console Crptech

हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद जब पुलिस घायल नितेश गुप्ता का बयान ले रही थी तो बार-बार उसने अलग-अलग बयान दिया, जिससे उसका बयान मैच नहीं होने से पुलिस ने उसे संदेह में रखा था। जिसके बाद पुलिस की गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुख्ता जानकारी हासिल की उसके बाद फिर से पुलिस ने जब नितेश गुप्ता से पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल किया।

आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों से दोनों भाइयों के बीच मे संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे, लगातार लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। 11 जुलाई की रात भी वे घर में सो रहे थे तो दोनों भाई के बीच झड़प हुई और आवेश में आकर नितेश ने तवा उठाकर अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया दोनों भाइयों के विवाद के बीच में मां भी उन्हें शांत कराने आई तो मां के ऊपर भी छोटे बेटे ने बर्तन से हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद लहूलुहान पड़े बड़े भाई और मां की रस्सी से गला घोंटकर नितेश ने हत्या कर दी। हत्या के बाद अपने आप को बचाने के लिए उसने डकैती जैसी माहौल क्रिएट कर खुद को रस्सी से बांधा और पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानी बनाई।

मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड में घायल छोटे बेटे नितेश गुप्ता को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल नितेश की स्थिति बेहतर होने पर पुलिस ने जब उसका बयान लिया तो उसने शुरूआती बयान में बताया है कि देर रात चार लोग घर में घुसे हुए थे, और उनके मकान से लगे त्रिशला ज्वेलर्स में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान घायल युवक की नींद खुली और उसके जोर से चिल्लाने पर चारों ने मिलकर उसे बांध दिया और पीटा इस बीच घायल की अवाज सुनकर मां और बड़ा भाई नीलेश भी जाग गए और उसके कमरे में पहुंच गए। इस दौरान कमरे में खड़े हमलावरों ने दोनों को हथौड़े से हमला दर दिया। जिससे उसकी मौत और बड़े भाई की मौत हो गई।

बता दे, कोतवाली थाना क्षेत्र के अनुपमा चौक निवासी गायत्री गुप्ता (50) अपने दो बेटों नीलेश गुप्ता (32) और नितेश गुप्ता (29) के साथ रहती थीं। सुबह जब आसपास के लोगों ने गायत्री गुप्ता को नहीं देखा तो घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद लोगों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि घर में मां-बेटे की लाश पड़ी थी। वहीं छोटा बेटा बाथरूम के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें