CHHATTISGARH CRIME NEWS : पानी मांगने के बहाने घर मे घुसकर नर्सिंग छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर / जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में BSC नर्सिंग की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय छात्रा के साथ उसके किराए के मकान में जबरन घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 08:30 बजे छात्रा अपने किराए के कमरे के बाहर खड़ी थी। उसी समय एक अज्ञात युवक वहां आया और छात्रा से पीने के लिए पानी मांगने लगा। छात्रा ने बिना किसी संदेह के युवक की मदद के लिए कमरे के अंदर पानी लाने गई, तभी युवक भी उसके पीछे-पीछे कमरे के अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने इसका विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उसका मुंह अपने हाथ से दबा दिया और धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देगा। डरी हुई छात्रा किसी तरह से खुद को बचाने का प्रयास करती रही, लेकिन युवक ने जबरन घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर कुनकुरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।