छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH NEWS : पूरे स्कूल के शिक्षक निलंबित, जानिए क्या है मामला
Chhattisgarh
सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 5 सितंबर शिक्षक दिवस यानी कल जहां देशभर में शिक्षक दिवस मनाया गया तो वहीं निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला सूरजपुर में ताला लगा हुआ था और शिक्षक बिना छुट्टी लिए गायब थे। जिसके बाद मामले के गंभीरता को देखते हुए प्रधानपाठक सुरेश कुमार सारथी सहित 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। जेडी कार्यालय अंबिकापुर ने यह आदेश जारी किया है।
निरीक्षण के दौरान विकाससखंड शिक्षा अधिकारी ने पाया कि शिक्षक बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित थे और स्कूल पर ताला लगा हुआ था। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, शिक्षकों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।