Justice Yashwant Varma : जस्टिस यशवंत वर्मा के घर नही मिला कोई कैश : दिल्ली फायर डिपार्टमेंट चीफ का बड़ा बयान

Justice Yashwant Varma : दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर आग लगने और वहां भारी मात्रा में कैश मिलने की खबरों पर अब एक नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली फायर ब्रिगेड के प्रमुख ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि 14 मार्च की रात लुटियंस दिल्ली स्थित जस्टिस वर्मा के सरकारी बंगले में आग लगी थी, आग बुझाने के लिए दमकल गाड़िया मौके पर पहुंची। इसके बाद कहा गया कि जज के घर से बड़ी संख्या में नकदी मिली है। जज के तबादले की भी खबर सामने आई, लेकिन अब दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके इस बयान के बाद पूरा मामला ही बदल गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने दावा किया कि दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर आग लग गई थी, लेकिन उसे बुझाने के दौरान अग्निशमन कर्मियों को कोई नकदी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि 14 मार्च की रात 11 बजकर 35 मिनट पर कंट्रोल रूम को जज यशवंत वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित आवास में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। टीम जब वहां पहुंची तो आग स्टोर रूम में लगी थी। 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
“हमारी टीम को वहां कोई नकदी नहीं मिली,” – अतुल गर्ग।