CHHATTISGARH CRIME NEWS : मां ने दूसरे पति के साथ मिलकर की बेटे की हत्या, घर में दफनाया, 8 महीने बाद खुलासा

Murder
सक्ती / छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मां ने अपने मंझले बेटे और दूसरे पति के साथ मिलकर बड़े बेटे को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को घर में ही दफना दिया। आठ महीने बाद इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाद अब शव को बाहर निकाला गया। यह मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम संदीप भारती है। वह चारपारा गांव का रहने वाला था। गांव के ही रिश्तेदार अरविंद भारती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में अरविंद भारती ने बताया की मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. जिसके बाद उसकी मां सरिता भारती दूसरे पति के साथ रहती थी, साथ मे दोनों बेटे भी रहते थे। सरिता भारती ने अपने मंझले बेटे करन भारती और वर्तमान पति रंजीत भारती के साथ मिलकर बड़े बेटे संदीप भारती की हत्या की। मामले की सूचना मिलते ही सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान एसडीएम की मौजूदगी में शव को निकालने की कार्रवाई की गई।
मालखरौदा थाना प्रभारी सतरूपा तारम ने बताया कि, युवक की लाश निकाली और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि, वारदात में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।