छत्तीसगढ़

11 दिसंबर को प्रसारित होगा ‘दीदी के गोठ’ का नया एपिसोड

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के निर्देशन में दीदी के गोठ मासिक रेडियो कार्यक्रम का अगला एपिसोड 11 दिसंबर 2025 को प्रसारित किया जाएगा। यह विशेष एपिसोड जेंडर कैंपेन ‘नई चेतना 4.0’ पर आधारित होगा।

जिला प्रशासन ने सभी जनपद पंचायतों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कार्यक्रम को ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकतम श्रोताओं तक पहुँचाया जाए। साथ ही कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

इस एपिसोड का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, समान अधिकार, जेंडर जागरूकता और सामाजिक परिवर्तन से संबंधित संदेशों को व्यापक रूप से समाज तक पहुंचाना है।

प्रसारण के दौरान ग्रामीणों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिया है कि पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक स्थल इन सभी स्थानों पर सामूहिक रूप से कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल से लाभान्वित हो सकें।

Related Articles

Back to top button