छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : दो विषयों में पूरक आने पर 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Chhattisgarh

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरक आने से हतास छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। छात्रा कस्तूरबा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई किया करती थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

image 2024 05 10t165445217 1715340291 Console Crptech

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में रामानुजगंज थाना अंतर्गत पुरषोत्तमपुर निवासी छात्रा रेखा सिंह दो विषयों में पूरक आ गई थी। रेखा सिंह ने 600 नंबर में 316 नंबर प्राप्त किया था। 50 प्रतिशत से अधिक अंक लाने के बावजूद वह गणित और विज्ञान विषय में पूरक आ गई। रिजल्ट देखने के बाद वह गहरे अवसाद में चली गई।

छात्रा के पिता मनोज सिंह ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट आने के बाद से बेटी टेंशन में लगातार रो रही थी। हम उसको समझाए भी की परेशान मत हो पूरक ही तो आई हो। दो बहनों और एक भाई में वह सबसे छोटी थी। रेखा आज सुबह हम सबसे ठीक-ठाक बात की, काम-काज भी किया। वह अपनी बड़ी बहन के साथ थी। जब बड़ी बहन खाना बनाने में व्यस्त हुई तो रेखा दूसरे कमरे में चली गई और उसने फांसी लगा ली।

Commits suicide Console Crptech

थोड़ी देर बाद जब बड़ी बहन ने रेखा को आवाज दी तो उसका जवाब नहीं मिला। वह दूसरे कमरे में गई तो उसने रेखा सिंह को फांसी के फंदे पर झूलता देखा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घर के अन्य सदस्य खेत में गए थे। फिर उसने परिजनों को यह बात बताई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया। इस घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें