ताज़ा खबर

CHHATTISGAH NEWS : जवानों ने 3 महिला नक्सलियों को किया ढेर

Naxalites Encounter

राजनांदगांव / मध्यप्रदेश के नक्सलग्रस्त बालाघाट के कान्हा किसली नेशनल पार्क के अंदरूनी जंगल में बुधवार को एक मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवानों ने 3 महिला नक्सलियों को मार गिराया। आज सुबह 11 बजे कान्हा किसली के मुक्की क्षेत्र में हॉक फोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। लगभग डेढ-दो घंटे चली फायरिंग में जवानों की गोली से 3 वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई। मुठभेड़ में ढ़ेर हुई महिला नक्सलियों की शिनाख्ती नहीं हुई है। मुठभेड़ की पुष्टि करते बालाघाट आईजी संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली मारी गई है, जिनका शव बरामद किया गया है।

मुठभेड़ स्थल से जवानों को इंसास, एसएलआर और 3-नॉट-3 राइफल भी मिली है। बताया जा रहा है कि मारी गई महिला नक्सली कान्हा-भोरमदेव नक्सल डिवीजन की है। इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों की मौजूदगी की खबर गोपनीय तरीके से पुलिस तक पहुंच रही थी। पुख्ता सूचना के आधार पर आज गश्त पर निकले हॉक फोर्स के साथ नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली जख्मी हुए हैं। गोलीबारी से घायल हुए कुछ नक्सलियों की चीख-पुकार भी सुनाई दी है। बहरहाल पुलिस ने पूरे इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें