
रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक मंत्रालय में होगी । बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रालय में बड़ी बैठकें करने वाले हैं साथ ही राज्यपाल से सीएम की भेंट भी है । ऐसे में माना जा सकता है कि सीएम आज कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं ।
साय कैबिनेट की एक सप्ताह में दूसरी बैठक है। इससे पहले कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को रखी गई थी। सूत्र बता रहे हैं कि दो दिनों तक भाजपा कार्यालय में चलने वाले बैठक में कोई बड़ा टास्क मिला है, जिसे पूरा करने के लिए ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा जल्द होने वाली है, ऐसे में कोई बड़ी सौगात प्रदेशवासियों को देकर उन्हें खुश करने की कोशिश की जा सकती है। अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि कैबिनेट आज का निर्णय लेती है?