CRIME NEWS : पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, वेब सीरिज देखकर बनाई योजना, आरोपी गिरफ्तार

Crime
राजस्थान के सीकर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ पड़ोसी के प्यार में अंधी एक पत्नी ने अपना ही सुहाग उजाड़ने की सनसनीखेज साजिश रच डाली। इसके तहत योजनानुसार पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने क्राइम वेब सीरिज देखकर हत्या का प्लान तैयार किया। सीकर के सिहोट बड़ी मे हुए मर्डर के 15 दिन बाद सीकर एसपी परिस देशमुख ने मंगलवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पूजा देवी 27 वर्ष पत्नी रामधन मीणा और उसके प्रेमी सुरेश कुमार मीणा उर्फ कालू 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मामले में जांच अभी जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी कालू व पूजा के बीच एक साल से अवैध संबंध था। दोनों का खेत एक ही जगह है, कालू अक्सर पूजा के घर आता जाता था। दोनो की मोबाईल पर भी खूब बात होती थी। पूजा रुपए नहीं देने पर अपने पति से परेशान थी। दोनों के बीच पहले झगड़ा भी हुआ था। जिससे नाराज हुई पूजा को रामधन मायके से मनाकर वापस भी लाया था। पर पूजा उससे पीछा छुड़वाना चाहती थी। आरोपी पत्नी लंबे समय से पति को मारने की फिराक में थी। इसके लिए पूजा लंबे समय से प्लानिंग कर रही थी।
वह घर पर अकेली रहती थी, तो ज्यादातर समय इंटरनेट पर क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज और अन्य एपिसोड देखती रहती थी। इससे आइडिया मिला। इसके लिए उसने कालू को उकसाया। पति को मारने पर उससे शादी करने की बात कही थी। झांसे में आकर कालू घटना वाले दिन सरसों के खेत में छिप गया। बाद में जब रामधन गेट बन्द करने आया तो कालू ने उसके सिर पर लाठी से हमला कर दिया।