
Rape Case
Crime News : भारत घूमने आई अमेरिका की महिला के साथ एक युवक द्वारा कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने विदेशी महिला के साथ जयपुर और अजमेर में 3 से 21 जुलाई तक कई बार रेप किया। युवक ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। जब महिला को पता चला कि शादी के नाम पर उसके साथ ठगी हुई है। तब पीड़िता ने बूंदी के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने महिला का देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया। मामले की सूचना मिलते ही एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देश पर बूंदी सीओ अमर सिंह और सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा महिला थाना पहुंचे और मामले को लेकर जानकारी ली। मामले में महिला थाना प्रभारी आशमीन बानो ने बताया कि मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है।
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली 45 वर्षीय महिला की दोस्ती फेसबुक पर अजमेर के वकील मानव सिंह राठौड़ से हुई। दोनों में फेसबुक मैसेंजर से बात होने लगी महिला को मानव ने भारत बुलाया ताकि दोनों शादी कर सकें साथ ही मानव ने ये भी बताया कि वे अविवाहित है और उससे शादी करना चाहता है।
विदेशी महिला का आरोप है कि आरोपी वकील मानव सिंह उसे दिल्ली रिसीव करने आया यहां से उसे जयपुर ले गया जहां एक होटल में ठहरे यहां मानव ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। फिर वो उसे अजमेर ले गया यहां भी होटल में कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी वकील पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर लगातार रेप की वारदात को अंजाम देता रहा। जब महिला ने उससे शादी की बात कही तो मानव ने पीड़िता को विश्वास में लाने के लिए अजमेर के एक मंदिर में शादी का झूठा ड्रामा भी किया।
आरोपी वकील महिला को अपने घर नहीं ले जा रहा था जबकि वो उस पर घर ले जाने का दबाव बना रही थी। आरोपी टालने लगा तो महिला खुद ही पता करके उसके घर पहुंच गई। घर पहुंचने पर उसकी आंखे फटी की फटी रह गई। वहां उसकी मुलाकात मानव की पत्नी और बच्चों से हो गई। इसके बाद उसने एक एनजीओ से संपर्क किया और पुलिस के पास पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी आशमीन बानो ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर ली।