
Accident News
जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बगीचा-चराईडांड राजमार्ग पर एम्बुलेंस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कल रात एंबुलेंस ड्राइवर मरीज को छोड़कर अंबिकापुर लौट रहा था। इसी दौरान नारायणपुर के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास हादसा हो गया खराब सड़क पर एंबुलेंस अनियंत्रित होकर नीचे खेत में पलट गई और पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक अमन कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच जुट गई है।