छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : सांप के काटने से 15 साल की लड़की की मौत

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मस्तुरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरदेवा में रात के समय 15 वर्षीय नंदिनी पटेल की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

ग्राम पंचायत ठाकुरदेवा निवासी जगराम पटेल ने बताया कि बीते रात नंदनी खाना खाने के बाद रात में बिस्तर में सो रही थी। देर रात करीब 1.30 बजे बिस्तर में सांप आ गया. इस दौरान सांप ने उसके पैर के नीचे काट लिया, जिससे अचानक उसकी नींद खुली और चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर मां भी उठ गई। जिसके बाद जगराम को उठाई। इस दौरान सांप टेबल के नीचे बैठा था। नंदिनी को सांप काटने की जानकारी मिलते ही परिजन घबरा गए। उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने में जुट गए। इस बीच जहर फैलने से वह रास्ते में ही बेहोश हो गई थी। किसी तरह परिजन उसे बिलासपुर में सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, जब तक परिजन उसे सिम्स लेकर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गई थी। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

Related Articles

Back to top button