छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप, पति सहित तीन गिरफ्तार

Chattisgarh News

दुर्ग/  भिलाई के वैशालीनगर की महिला की बसना में दहेज़ के नाम पर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतिका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने सौम्या के पति गौरव सलूजा उर्फ सन्नी, ससुर रंजीत सलूजा और सास संगीता सलूजा के खिलाफ दहेजा, हत्या के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

भिलाई के वैशालीनगर की एक विवाहिता की ससुराल बसना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका ने अपनी मौत से पहले व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने बच्चों और रिश्तेदारों को I am sorry लिखा था।  मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और पति पर अवैध संबंध का आरोप लगाया है। साथ ही ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज करवाया है। मामले में पुलिस ने मृतिका के पति और सास-ससुर को हिरासत में लिया है।

Untitled 66 Console Crptechमिली जानकारी के अनुसार, भिलाई वैशालीनगर की बेटी सौम्या सलूजा का बसना निवासी गौरव सलूजा से साल 2013 में शादी हुई थी। मृतिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों को 8 दिसंबर की सुबह मौत की खबर मिली वहीं मौत से पहले सौम्या सलूजा ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था, जिसमें उसने I am sorry mom & dad लिखा और दूसरे स्टेटस में I quit लिखा था। मृतिका के छोटे भाई ने थाने में ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतिका के पति गौरव सलूजा, ससुर रंजीत सलूजा और सास संगीता सलूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया है। वहीं मृतिका के शव को मायके वाले भिलाई लेकर पहुंच गए हैं जहां शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिजनों ने आरोप लगते हुए कहा कि गौरव सलूजा का अवैध संबंध था, दहेज की डिमांड भी करता था। कई बार लाखों रुपए बैंक से ट्रांजेक्शन भी किए हैं। इसके साथ ही मायके वालों ने कहा कि बेटी फोन पर अपनी पीड़ा बताती थी। पति, सास और ससुर उसे प्रताड़ित करते थे। मरने से पहले सौम्या ने व्हाट्सएप स्टेटस पर बच्चों और परिजनों को सॉरी कहा था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें