एजुकेशन

CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ में इस तारीख को जारी हो सकते है। 10वी और 12वी के रिजल्ट

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दे चुके छात्रों का इतंजार अब जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्‍ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड का परिणाम 10 मई के आसपास जारी होने की संभावना है। जिन बच्‍चों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्‍ट छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और एनआइसी (NIC) की वेबसाइट results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

images 2024 04 24T230401.139 Console Crptech

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा देने वाले छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को रिजल्‍ट का बेसब्री से इंतजार है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड का परिणाम 10 मई के आसपास जारी होने की संभावना है। बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा होली से पहले ही हो चुकी थी। होली 25 मार्च को थी और बोर्ड परीक्षा दो दिन पहले 23 मार्च को ही समाप्त हो गई। परीक्षा समाप्त होते ही उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का काम तेजी से शुरू हुआ था। मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 36 केंद्र बनाए गए थे। इस बार 10वीं की परीक्षा में 1,58,246 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 1,14,564 छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा छात्राओं की संख्या रही।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें