CHHATTISGARH NEWS : 22 जनवरी को प्रदेश के स्कूल कॉलेजो में रहेगी छुट्टी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा
Chhattisgarh News
रायपुर / अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में छुट्टी रहेगी। बता दें कि इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखकर प्रदेश में छुट्टी घोषित करने की मांग की थी।गौरतलब है कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं। भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ में इस खास दिन के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के विशेष अवसर पर 22 जनवरी को प्रदेश भर के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है।
पत्रकारों से आगे चर्चा में मंत्री ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत उनके एक और गारंटी को पूरा करते हुए हम प्रदेश के 20 हजार नागरिकों को प्रति वर्ष अयोध्या के दर्शन कराएँगे। अयोध्या दर्शन के लिए भारतीय रेलवे से कांट्रेक्ट करेगी। भारतीय रेलवे द्वारा प्रदेश से प्रति सप्ताह एक ट्रेन जाएगी जिसमे 850 से 1000 तक के श्रद्धालु रहेंगे। श्रद्धालुओं के रहने , खाने और नाश्ता की व्यवस्था रेलवे द्वारा की जाएगी।