छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : बीजापुर में नक्सली हमला, CRPF के तीन जवान शहीद, 14 घायल

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में CRPF कैंप पर नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया। इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 14 जवान घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।

images 53 1 Console Crptech

जानकारी के मुताबिक सुकमा के थाना जगरगुण्डा इलाके में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने और इलाके के लोगों को सहायता देने के लिए आज 30 जनवरी को ही सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था।

कैंप के बाद CRPF के कोबरा जवान जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर फायरिंग की। जवानों ने भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए है, जबकि 14 जवान घायल है।

हमले के बाद घायल जवानों को जगदलपुर एयरपोर्ट लाया गया। यहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी मौके पर पहुंचे और जवानों का हाल जाना। फर्स्ट एड देकर बेहतर इलाज के लिए जवानों को रायपुर भेजा गया है।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें