छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना जारी, 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक कर सकेंगे आवेदन

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए अधिसुचना जारी की जा चुकी है। जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनिकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (08वीं – 10वीं पास), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदो के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी।

images 2024 02 12T122517.453 Console Crptech

सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। इस साल बस्तर संभाग के लिए जगदलपुर में ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) केंद्र स्थापित किया जा रहा है।

किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212, 0771-2965213 पर संपर्क कर सकतें हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें