छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : सड़क हादसे में जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स की मौत

संध्या सड़क की तरफ गिरी और उसी समय पीछे से आ रहे एक बाइक

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला अस्पताल में पदस्थ सीनियर नर्स संध्या यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा सिविल लाइन इलाके में हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, नगर निगम ने सड़क किनारे नाली के लिए एक गड्ढा खोदा था। जो पाइप लाइन फटने से कीचड़ में तब्दील हो गया। इसी कीचड़ की वजह से संध्या फिसल कर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक ने उन्हें कुचल दिया।

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन दुर्ग निवासी नर्स संध्या यादव अपनी ड्यूटी खत्म करके घर गई। इसके बाद घर से बच्चों के लिए स्वेटर लेने खालसा स्कूल के पास गई थी, वहां से वापस घर आई और कलर पसंद ना आने के कारण फिर से दोबारा वहां दुकान गई। दुकान से स्वेटर बदलने के बाद आरटीओ से जेल रोड होते हुए अपने घर जा रही थीं। इधर दुर्ग आरटीओ ऑफिस के सामने पानी की पाइपलाइन फूटने की वजह से निगम ने वहां मरम्मत के बाद गड्ढा खोदकर छोड़ दिया था। सुरक्षा संकेत नहीं होने की वजह से संध्या हड़बड़ा गई और उसकी गाड़ी का पहिया फिसल गया। इस दौरान संध्या सड़क की तरफ गिरी और उसी समय पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद संध्या को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बहुत अधिक खून बहने की वजह से उनकी मौत की पुष्टि की।

मामले में सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि संध्या अपने 11 साल और 19 माह की दो बेटियों और पति सुरेश के साथ शासकीय आवास में रहती थीं। इस हादसे में दोनों बेटियों के सिर से मां का साया उठ गया है। नर्स की मौत के बाद से परिजनों और उनकी बड़ी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें