छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : ट्रक में फंदे से लटकी मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आई है। यहां खड़े ट्रक में ही ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अंबिकापुर निवासी के रूप में हुई है, जो ट्रक का मालिक भी बताया जा रहा है। ट्रक क्रमांक CG 15 DF 8459 के मालिक और ड्राइवर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाई। हालांकि आत्महत्या का कारण आसपास के क्षेत्र में कोल खदानों का बंद होना और आमगांव खदान में 10-12 दिनों तक लोडिंग न मिलना बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, खदान प्रबंधन की मनमर्जी और लापरवाही से ट्रक मालिक और ड्राइवर लंबे समय से परेशान रहते हैं। इस आत्मघाती कदम के पीछे यह भी एक कारण माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button