Crime
CHHATTISGARH NEWS : जंगल मे मिली युवती की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Crime News
गरियाबंद / जिले के हाथबाय जंगल में युवती की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से प्लास्टिक समान और टूटी हुई चूड़ी मिली, जिससे किसी वारदात की आशंका जताई जा रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण आज हाथबाय जंगल में महुआ बीनने गए थे. इसी दौरान उनकी नजर युवती की अधजली लाश पर पड़ी. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. अधजली शव को प्रिजर्व कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही आस-पास के थाने गुमशुदा लोगों की भी जानकारी ले रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।