छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : कबाड़ दुकान में RPF का छापा, रेलवे का सामान बरामद, कबाड़ी संचालक गिरफ्तार

Chhattisgarh

रायगढ़ / रेलवे सुरक्षा बल ने मुखबिर की सूचना के बाद शहर के एक कबाड़ दुकान में छापा मारकर एक बोरे में रेलवे की फिश प्लेट व पेन्ड्रोल क्लिप को जब्त किया। इसके बाद कबाड़ दुकान संचालक के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा अभियान चलाया। इस दौरान रायगढ़-खरसिया मार्ग के ग्राम मौहापाली में स्थित कबाड़ दुकान में पहुंचकर कबाड़ दुकान में उपस्थित संचालक धनसिंह (69) निवासी सक्ती जिले के मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम छतौना से पूछताछ की। इस दौरान कबाड़ संचालक को लिखित नोटिस दिया गया। उसकी सहमति से संचालित कबाड़ दुकान की जांच की गई।

3713437 untitled 30 copy Console Crptech

चेकिंग के दौरान दुकान में रखी प्लास्टिक की बोरी को खोला गया तो उसके अन्दर रेलवे में उपयोग होने वाली दो फिश प्लेट और 25 पेन्ड्रोल क्लिप मिले। जब्त सम्पत्ति की अनुमानित कीमत 2200 रुपए है। मौके की कार्रवाई के बाद आरोपी समेत जब्त संपत्ति को रेसुब पोस्ट रायगढ़ लाया गया। RPF पोस्ट रायगढ़ में आरोपी के विरुद्ध धारा-3(ए) आरपी(यूपी) एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपी को रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें