
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक ढाबा मालिक ने उस दौरान बड़ी मिसाल कायम की, जब उसने एक लाख रुपये से भरा बैग पुलिस को वापस लौटा दिया। खाना खाने आये यात्री यह बैग ढाबे में गलती से भूल गया था। पुलिस ने ढाबा मालिक की ईमानदारी से प्रभावित होकर भूपेंद्र की तारीफ की।
जांजगीर-चांपा की बिर्रा पुलिस का कहना है कि जैजैपुर के रहने वाले ध्रुव कुमार अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल खाना खाने सिलादेही के दादू ढाबा गए थे। जल्दबाजी में ध्रुव अपना बैग ढाबा में ही भूल गया, जिसमें 1 लाख रुपये नकदी मौजूद थी। जैसे ढाबा मालिक भूपेंद्र साहू को यह बैग मिला उसने तुरंत बिर्रा थाने पहुंचकर पुलिस को बैग दिया।
पुलिस ने मालिक को लौटाया बैग
पुलिस ने बैग के मालिक का पता लगाया और बैग में रखे 1 लाख रुपये को वापस मालिक को सौंप दिया। ढाबा मलिक भूपेंद्र साहू की ईमानदारी से प्रभावित होकर बिर्रा पुलिस ने भूपेंद्र का सम्मान किया। इसके साथ ही पुलिस ने ढाबा मालिक भूपेंद्र की ईमानदारी की तारीफ की और कहा कि भूपेंद्र साहू ने एक बड़ी मिसाल कायम की है, ऐसे लोगों की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। साथ ही पुलिस ने कहा कि, भूपेंद्र जैसे ईमानदार लोगों से सीख लेनी चाहिए। ईमानदारी कभी नहीं छोड़नी चाहिए।





