कोरबा

CHHATTISGARH NEWS : एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, टीआई और ASI सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh

कोरबा / जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कानून को मजाक समझने वाले एक टीआई और ASI को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक युवक को बिना किसी अपराध के 24 घंटे से अधिक वक्त तक थाने में पुलिस कस्टडी में रखा गया। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जांच के बाद एक टीआई और एक ASI को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

BeFunky design 3 1 1 768x383 1 Console Crptech

मिली जानकारी के मुताबिक, कटघोरा थानांतर्गत पूछापार में रहने वाले अनिल विश्वकर्मा (27) वर्ष को पुलिस द्वारा थाने लाया गया था। संदेह के आधार पर थाने में लाये गये अनिल विश्वकर्मा के विरूद्ध कोई भी वैधानिक अपराध दर्ज किये बगैर ही उसे 24 घंटे से भी अधिक वक्त तक थाने में पुलिस कस्टडीह में रखा गया। इस बात की शिकायत एसपी सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आयी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कटघोरा एडिशनल एसपी को जांच का निर्देश दिया गया।

जांच में बिना किसी ठोस कारण के अनिल विश्वकर्मा को थाने में लाकर पुलिस हिरासत में रखना पाया गया। इस पूरे मामले को रोजनामचा में भी दर्ज नही किया गया था। इसके साथ ही ना तो इस प्रकरण की जानकारी टीआई ने किसी सीनियर अधिकारी को देना पाया गया। जांच रिपोर्ट के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना प्रभारी तेज प्रताप यादव और एएसआई कुंवर साय पैकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

IMG 20240301 WA0039 Console Crptech

एसपी के इस आदेश के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही एसपी ने कटघोरा थाना के एक कांस्टेबल को 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगने की शिकायत पर सस्पेंड किया था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें