कोरबा
पांच दिन से लापता चरवाहे की नाले में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोरबा / जिले के उरगा क्षेत्र के आंछीमार में रहने वाले पहाड़ी कोरवा चरवाहा तुलसी राम की सड़ी गली लाश डोमनाला में मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक करीब एक माह से अपने एक साथी के साथ कर्रानारा में मवेशी चरा रहा था। वह चार दिन पहले तबीयत खराब होने पर घर जाने के लिए निकला था। परिजनों ने युवक की मौत पर हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है।