Chhattisgarh News : फर्जी जाती प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने वाला शिक्षक बर्खास्त
Chhattisgarh News
बस्तर / जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासकीय नौकरी पाने की शिकायत पर जांच के दौरान गोंड जाति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र की पुष्टि होने पर बड़े मुरमा शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ अंग्रेजी विषय के व्याख्याता एलबी चंद्रकांत प्रसाद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अजाक्स के प्रांत अध्यक्ष व्हीपी शोरी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन जांच समिति कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर से किया था। इस पर कार्यवाही किए जाने के लिए सामाजिक प्रास्थिति के अनुसार संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्राधिकृत किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर संबंधित शिक्षकों की शिकायत हुई थी जिसकी जांच छान बीन समिति द्वारा की गई जांच के आधार पर सचिवालय स्तर से सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए है।
अजाक्स के प्रांत अध्यक्ष व्हीपी शोरी ने बताया कि चंद्रकांत प्रसाद ने सुनवाई की तिथियों में उपस्थित हुए, लेकिन उनके द्वारा जाति गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र की पुष्टि एवं समर्थन में साक्ष्य तथा सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र 31 जुलाई 2015 एवं उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा पारित आदेश 21 जुलाई 2022 के परिपालन में चंद्रकांत प्रसाद व्याख्याता अंग्रेजी एलबी जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े मुरमा विकासखंड जगदलपुर जिला बस्तर में पदस्थ है। उनकी जाति गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।