CHHATTISGARH NEWS : तहसीलदार मैडम ने आदिवासी युवक को सैंडल से पीटा
Chhattisgarh
मानपुर / छत्तीसगढ़ के मानपुर में एक महिला तहसीलदार की दबंगई सामने आई है। मैडम की कार को साईड न मिलने पर वो इतना गुस्सा हो गई कि उन्होंने बीच सड़क में ही एक आदिवासी युवक पर सैंडल बरसाना शुरू कर दिया हालांकि मैडम तहसीलदार के पद का प्रभाव क्षेत्र में इतना है कि पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई है।
घटना को लेकर प्रार्थियों ने बताया कि सोमवार देर शाम भरीटोला निवासी तरुण मंडावी पिता मनीराम मंडावी 25 वर्ष तथा अन्य तीन मजदूर ट्रैक्टर में सवार होकर मानपुर मुख्यालय से अपने गांव भरीटोला लौट रहे थे इसी दौरान अपनी कार को खुद ड्राइव कर रही मानपुर तहसीलदार संध्या नामदेव पीछे-पीछे आ रही थी। ट्रैक्टर सवार व ड्राइवर कार का हॉर्न नहीं सुन पाये, अचानक मैडम जी कार को ट्रैक्टर के सामने अडा कर प्रार्थी तरुण मंडावी को साइड नहीं देने के नाम पर सैंडल से पीटना शुरू कर दिया, तहसीलदार के रौद्र रूप को देखकर तोलूम गांव के ग्रामीणों एवं राहगीरों का उस वक्त सड़क पर भीड़ भी जमा हो गई। तहसीलदार संध्या नामदेव के पीटाई से बचते-बचाते ट्रैक्टर ड्राइवर तरुण मांडवी व अन्य तीन मजदूर ट्रैक्टर छोड़कर जंगल में भाग गए। इधर मानपुर पुलिस बुलाकर ट्रेक्टर थाने में जप्त करा दिया गया । घटना की जानकारी जिलाधीश एस जयवर्धन तथा आला अफसरों को मिलने के बाद मानपुर एसडीएम अमित नाथयोगी ने थाने से ट्रैक्टर को रिलीज करने का निर्देश दिया। इस मामले में पीड़ित का आधी रात को थाने में बयान भी दर्ज किया गया है परंतु अब तक हाइवे में सैंडल बरसाने वाली तहसीलदार के ऊपर किसी तरह का कार्रवाई तय नहीं किया गया है।