छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : उठाईगिरी करने वाले राजगढ़ गिरोह की तीन शातिर महिलाएं गिरफ्तार

Chhattisgarh News

जशपुर / जिले से एक खबर सामने आई है यहां की पुलिस ने उठाईगिरि करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह की तीन महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। तीनो महिलाएं बहुत ही शातिराना तरीके से अपराध को अंजाम देती थीं। त्यौहार के सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं की चैन स्नैचिंग करना, पर्स से पैसे चोरी करना और बैंक के आस-पास भीड़-भाड़ वाले जगह पर थैले को ब्लेड मारकर पैसे चुराना ही इनका प्रमुख काम है। कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में एक व्यक्ति के थैला काटकर 5000 रुपए निकालने की शिकायत थाना जशपुर में प्राप्त हुई थी। जिसके बाद से ही बैंक एवं सराफा दुकानों के आसपास सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी एवं पुरुष कर्मचारी लगाकर लगातार निगरानी की जा रही थी उसी दौरान संदेह परिस्थितियों में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने कुछ महिलायें मिली जिन्हें महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। इन महिलाओं में अनुराधा सिसोदिया निवासी कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश), जोशनी सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) एवं रूबी सिसोदिया ग्राम कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ थीं। जिन्हें सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में कारवाई करते हुए इन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें