Chhattisgarh Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले फिर बढ़े, प्रदेश में एक्टिव केस 41

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे, प्रदेश में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. कुल 73 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एक-एक नए मरीज मिले हैं। हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति चिंताजनक है और इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए। मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना आवश्यक है।
जनता से अपील
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना के प्रति सजग रहें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत जांच कराएं। इस स्थिति को देखते हुए, सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।