JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला करने वाले एक महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / हत्या करने कि नियत से प्राण घातक हमला करने वाले एक महिला सहित 3 आरोपीयो को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज शनिवार की सुबह आहत बाली यादव और भाई नान्हू यादव दोनों बांधाखार खेत तरफ गये थे. तभी आरोपियों द्वारा खेत के धान को काटने की बात को लेकर एक राय होकर अश्लील गाली-गलीच देकर जान से मारने की नियत से टंगिया, रॉड और डण्डा से प्राण घातक हमला कर दिए. जिसकी सूचना पाकर बाली यादव के परिजन तुरंत खेत पहुंचे और इलाज के लिए आहतों को पामगढ़ अस्पताल लेकर गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप. क्र. 260/2025 धारा 296, 109(1), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र खुटे के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आहतो का डाक्टरी मुहिजा कराया गया। हालात गभीर होने पर पीड़ितों को हायर सेंटर रिफर किया गया है। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया, आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त टंगीया, रॉड, एवं डण्डा को बरामद किया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।
आरोपी का नाम
1. रामलखन यादव (45 वर्ष)
2. भरत लाल यादव (43 वर्ष)
3. किरन यादव (35 वर्ष) तीनो निवासी भैंसो थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा