CHHATTISGARH : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, 11 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के जुनवानी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार रात दो स्पा सेंटरों में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 5 लड़कियों, 4 लड़कों और 2 मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वेलनेस स्पा एवं सेलून और लॉरेंजो स्पा में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। महिला रक्षा टीम और स्मृति नगर चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से देर रात छापेमारी की। जैसे ही पुलिस पहुंची, स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग भागने की कोशिश में थे, वहीं कुछ युवती और ग्राहक आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए।
सूत्रों के मुताबिक, ये स्पा सेंटर बाहर से सामान्य दिखते थे, लेकिन अंदर लंबे समय से जिस्म फरोशी जैसी अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। इनमें अन्य जिलों से भी ग्राहक आते थे।
पुलिस कार्रवाई
संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।





