छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Third Gender Sarpanch : छत्तीसगढ़ के इस गांव में किन्नर बनी सरपंच, दर्ज की ऐतिहासिक जीत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025

मनेंद्रगढ़ / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पंचायत चुनावों के नतीजे एक ऐतिहासिक बदलाव की ओर संकेत कर रहे हैं। ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने सरपंच पद पर जीत हासिल कर नया इतिहास रच दिया है। यह केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि समाज में बदलाव और किन्नर समुदाय की राजनीतिक भागीदारी को लेकर एक नई उम्मीद भी है।

kinnar sar Console Crptech

सोनू उरांव के लिए यह राह आसान नहीं थी। इससे पहले उन्होंने 2013 में मनेंद्रगढ़ विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। पिछले पंचायत चुनाव में भी उन्होंने सरपंच पद के लिए कोशिश की थी, मगर हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हार से सीख लेते हुए उन्होंने इस बार और अधिक मेहनत की और गांव की जनता का विश्वास जीतकर सरपंच बन गईं। इस चुनाव में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें दो पूर्व सरपंच भी शामिल थीं। लेकिन सोनू ने सभी को हराकर यह जीत हासिल की।

गांव के विकास को मिलेगी प्राथमिकता

अपनी जीत के बाद सोनू उरांव ने कहा कि यह सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के सभी नागरिकों की जीत है। उन्होंने अपने विकास के एजेंडे को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे गांव को एक आदर्श पंचायत बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगी। उनकी प्राथमिक योजनाएं इस प्रकार हैं:

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें