छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : ड्यूटी के दौरान नशे में धुत्त आरक्षक का वीडियो वायरल

शर्मसार हुई खाकी

रायपुर / राजधानी रायपुर के पुलिस कप्तान ‘निजात’ अभियान चला रहे है, जिसमें वे किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचने की अपील कर रहे है, वहीं एक पुलिस जवान ने अपनी हरकतों से पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया। दरअसल, रायपुर में ड्यूटी पर तैनात जवान का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस जवान ने इतनी ज्‍यादा शराब पी ली कि वो सड़क पर ही लेट गया।

यह घटना रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके की है, जहां भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान भिलाई की 7वीं वाहिनी बटालियन के एक पुलिस जवान की ड्यूटी भी लगाई गई थी। वहीं डयूटी के दौरान आरक्षक की करतूत ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है। पुलिस जवान आमानाका ओवर ब्रिज के नीचे शराब पीते हुए देखा गया। शराब का नशा इतना अधिक था कि आरक्षक सड़क पर ही लेट गया। इस घटना का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वर्दी में तैनात यह जवान नशे में धुत होकर सड़क पर बेसुध पड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं रायपुर पुलिस अब इस आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें