CRIME NEWS: मिठाई का लालच देकर मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाइकिल में बिठाकर ले गया था जंगल
अनूपपुर / मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत एक 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां 19 साल के युवक ने पड़ोस में रहने वाली मासूम बच्ची को मिठाई खिलाने का लालच देकर झांसा दिया। फिर मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल ले गया, जहां उसने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने बच्ची को धमकाया, डराया और घर छोड़कर फरार हो गया।
हिम्मत दिखाते हुए मासूम ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद सभी फौरन जैतहरी थाना पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले पर एसपी मोती उर्र रहमान ने बताया कि आरोपी पड़ोस में रहने वाला युवक है, जिसने विश्वास का फायदा उठाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।





