छत्तीसगढ़

CRIME NEWS : शादी के एक महीने बाद पत्नी ने जहर देकर पति को उतारा मौत के घाट

Crime News : झारखंड के गढ़वा जिले से सोनम-राजा रघुवंशी जैसा मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने शादी के 36 दिन बाद ही पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि नवविवाहिता महिला ने अपने पति को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात को शादी के 36 दिनों के भीतर ही अंजाम दिया गया। महिला की पहचान 22 साल की सुनीता के रूप में हुई है और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मृतक पति की पहचान बुद्धनाथ सिंह के तौर पर हुई है।

यह मामला तब सामने आया जब महिला की सास ने अपनी बहू पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। दरअसल गढ़वा जिला निवासी बुद्धनाथ की शादी 11 मई को छत्तीसगढ़ की सुनीता से हुई थी। शादी के एक दिन बाद ही सुनीता अपने मायके चली गई और उसने कहा कि मुझे बुद्धनाथ पसंद नहीं है और मैं उसके साथ नहीं रहूंगी। इसके बाद दोनों परिवारवालों ने शादी को बचाने की कोशिश की। 5 जून को पंचायत भी बैठी जिसके बाद सुनीता ससुराल वापस लौट गई।

जानकारी के मुताबिक 14 जून को पति-पत्नी बाजार गए थे। इस दौरान सुनीता ने बुधनाथ को बाजार से यह कहकर कीटनाशक खरीदने के लिए राजी किया कि उसे पेड़ पौधे लगाने के लिए इसकी जरूरत है। आरोप है। वहीं 15 जून की रात सुनीता ने अपने पति के खाने में कीटनाशक मिला दिया. अगली सुबह बुधनाथ की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि हमने मृतक की मां की शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button