Crime

CRIME NEWS : अवैध संबंध के शक में दो भाइयों ने की अधेड़ की हत्या, जंगल मे फेंकी लाश

Murder

शहडोल / मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो सगे भाई मिलकर एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर अपना जुर्म छिपाने के लिए शव को बाइक पे रखकर दूर जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया। दरअसल दोनों भाईयों को संदेह था कि चोखे लाल का उसकी मां से नाजायज संबंध था। इसी शंका के चलते अधेड़ के सर पर रॉड से हमला कर हत्या कर शव को जंगल मे फेक दिया था। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सीधी पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। ये हृदय विदारक घटना जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम मीठी की बतायी जा रही है।

जिले के सीधी थाना क्षेत्र के रहने वाले (52) वर्षीय चोखे लाल नापित की आज सुबह लगभग 8 बजे गाँव के ही रहने वाले दो सगे भाई छोटू और आरिफ मिलकर ग्राम मीठी में सरेआम चोखे लाल पर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हक कर दिया। इस हमले में चोखे के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद दोनों भाइयों ने बाइक पर शव को रखकर 8 किलोमीटर का सफर तय कर चरौदा के जंगल मे झाड़ियों में शव को फेक कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों का पीछा किया लेकिन कुछ दूर जाने के बाद दोनों भाई जंगल में गायब हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में तलाश शुरू कर दी खोजबीन के दौरान उन्हें नाले में चोखेलाल का शव मिला। पुलिस ने शव को आने कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

images 2025 01 14T160031.636 Console Crptech

बताया जा रहा है कि मृतक चोखे लाल का आरोपियों के परिवार की महिला से नाजायज संबंध थे। इसी बात का बदला लेने की नीयत से हत्या कर दी।

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो सगे भाइयों ने एक ग्रामीण की संभवतः लोहे की रॉड से सर पर हमला किए जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या कर दोनों फरार हो गए है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें