Crime

CRIME NEWS : नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के प्रमुख की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Crime

उत्तराखंड में सनसनीखेज खबर सामने आई है। उधम सिंह नगर के गुरुद्वारे में मोटरसाइकिल पर आए हमलावरो ने नानकमत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, DIG ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

bb tarasama saha ka gal marakara hataya 552fde86ab54fe797fb2644b12e2f3cf Console Crptech

लोकसभा चुनाव के पहले उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गुरुवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी। दोनों शूटर सिख समुदाय से बताए जा रहे है। हत्याकांड को तड़के सुबह अंजाम दिया गया। दोनों हत्यारे मोटरसाइकिल पर सावर होकर आए थे। और गुरुद्वारा कैंपस में कुर्सी पर बैठे डेरा प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी। चुनाव में चुस्त चाक चौबंद व्यवस्था होने के बावजूद इस घटना ने पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए।

गौरतलब है कि इन दिनों लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई जगह सघन चेकिंग के दावा किया जा रहा है। ऐसे में दोनों शूटर खुलेआम मोटर साइकिल में हथियार लहराते हुए गुरुद्वारे कैंपस में दाखिल होने के बाद डेरा प्रमुख को गोली मारकर फरार हो गए। इस जघन्य हत्याकांड ने उधमसिंहनगर जिले की पुलिस चेकिंग अभियान पर भी सवाल उठा दिए हैं।

हत्या के बाद दोनों हत्यारे मोटर साइकिल से फरार हो गए। गुरुद्वारे परिसर में गोली की आवाज सुन अन्य सेवादार डेरा प्रमुख के पास पहुंचे। और उन्हेँ हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही SSP मौके पर पहुंचे। DGP अभिनव कुमार ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए हत्याकांड के खुलासे के लिए SIT गठित कर दी है। STF को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा किया जाएगा। और आरोपी जेल में होंगे।

Screenshot 20240328 181330 Gallery Console Crptech

इस घटना के चश्मदीद गवाह ने बताया कि गुरुवार सुबह जैसे ही बाबा तरसेम सिंह गुरुद्वारा परिसर से बाहर आए। दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनकी हत्या के बाद से ही अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें