छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Crime

जांजगीर-चांपा / थाना बलौदा पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं 119(1), 296, 351(2), 115(2), 191(2) BNS के तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भागवत प्रसाद राठौर, निवासी घघरा, थाना खरसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 07 अगस्त 2025 को वह पाण्डेय रोड लाईन्स में सुपरवाइज़र के पद पर ड्रायवरों को खर्चा देने महावीर कोलवासरी गया था। इस दौरान आरोपी नवीन रात्रे, रमन सांडे, सत्येन्द्र जोशी, करूपाल सांडे और अजीत कुमार पाटले ने एकजुट होकर शराब पीने के लिए पैसे मांगना शुरू किया। पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और हाथ-पैर से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने आरोप स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. नवीन रात्रे, 25 वर्ष
  2. रमन सांडे, 20 वर्ष
  3. सत्येन्द्र जोशी, 19 वर्ष
  4. करूपाल सांडे, 26 वर्ष
  5. अजीत कुमार पाटले, 26 वर्ष, सभी निवासी बिरगहनी, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button