Crime

CRIME NEWS : छुट्टी पर घर आए सिपाही की फावड़ा से काटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Crime

उत्तरप्रदेश से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र में छुट्टी पर घर आए सिपाही की निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले सिपाही से लाठी-डंडों से मारपीट की बाद में फावड़ा से काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक सिपाही के ताऊ दर्शन सिंह उसके नाती और चचेरे भाइयों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

4 3 696x708 1 Console Crptech

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक अनिल यादव 2006 बैच का सिपाही था और वर्तमान में मथुरा में तैनात था। वह छुट्टी पर अपने गांव गोबेपुरा आया हुआ था। यहां पर पुरानी जमीन की लड़ाई के चलते सिपाही के ताऊ दर्शन सिंह ने अपने बेटे और नातियों के साथ मिलकर सिपाही पर हमला कर दिया।

images 75 Console Crptech

आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट करने के बाद सिपाही को फावड़ा से काटकर निर्मम हत्या कर दी है। सिपाही के शरीर पर अनगिनत चोट के निशान मिले हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि सिपाही की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें