JANJGIR CHAMPA : चोरी के सरिया छड़ के साथ चोरी करने वाले व खरीदने वाला सहित 03 आरोपी गिरफ्तार, चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर चांपा / मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संजय सिंह राठौर पिता राधेलाल राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी सरखो सुभाष ट्रेडर्स जांजगीर से 08 बंडल सरीया छड़ खरीद कर लाया था, जिसका वजन 496 कि.लो था। जिसे ग्राम सरखों के रविन्द्र साहू के घर आंगन के मे रखा था, जिसमे से 04 बंडल राड कीमती करीबन 13,000/को रात्रि मे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर जांजगीर में अपराध क्रमांक 658/2023 धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान संदेही शिवकुमार सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष, निवासी सरखों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने दोस्त राजकुमार सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष सरखो के साथ चोरी करना स्वीकार किए तथा उसे अपने गांव के परदेशी सूर्यवंशी उम्र 44 वर्ष निवासी सरखो के पास बेचना बताया उसके मेमोरेण्डम कथन के तहत चोरी किये गये मशरूका 04 बंडल सरीया छड़ को परदेशी सूर्यवंशी के बाडी से जुमला कीमती 13,000/रूपये को बरामद किया जाकर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
आरोपी (1) शिवकुमार सूर्यवंशी (2) राजकुमार सूर्यवंशी (3) परदेशी सूर्यवंशी सरखो चौकी नैला के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 30.09.23 को धारा 41 (क) के नोटिस तामील कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला एवं प्र.आर. अर्जुन सिह जांगडे, प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप आर. संतोष प्रधान, सैलेन्द्र राठौर, संतकुमार कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।