महिला सिपाही से दरोगा और उसके दोस्त ने किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

मथुरा / उत्तर प्रदेश के मथुरा से पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां एक महिला सिपाही के साथ दरोगा और उसके साथी ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला सिपाही का आरोप है कि दरोगा ने उसे फार्म हाउस में मिलने के लिए बुलाया. वहां नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित सिपाही को झांसी और मुरादाबाद बुलाया और फिर गैंगरेप किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागपत के टटीरी निवासी रविकांत गोस्वामी चिरगांव थाने में दरोगा पद पर तैनात था। झांसी में ही तैनात एक महिला सिपाही ने जमुनापार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला सिपाही ने आरोप लगाया था कि करीब ढाई साल पहले 17 फरवरी 2023 की रात उसके परिवार में एक शादी थी. इसमें रविकांत गोस्वामी भी आया था। आरोप है कि दरोगा ने उसे गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए। आरोप है कि अश्लील वीडियो व फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करता रहा और कई बार दुष्कर्म किया।
एक बार मुरादाबाद के होटल में भी बुलाया। यहां दरोगा और उसके साथी दीक्षांत शर्मा ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद भी दरोगा धमकी देते हुए उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इससे परेशान होकर पीड़ित सिपाही ने सोमवार को दरोगा और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि दरोगा रविकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।