
Dausa Accident : राजस्थान के दौसा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर से लौटते वक्त एक पिक अप वैन की कंटेनर ट्रक से टक्कर होने की वजह से हुआ। पिक अप वैन में 20 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे थे। ये सभी यूपी के एटा जिले के असरौला के बताए जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार, आज सुबह करीब 3.30 बजे ये दर्दनाक सडक़ हादसा सैंथल थाना क्षेत्र के बापी के पास हुआ। यहां पर खाटूश्याम दर्शन कर लौट रही एक पिकअप और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
खाटूश्याम दर्शन कर लौट रही थी पिकअप
बताया जा रहा है कि खाटूश्याम दर्शन कर लौट रही पिकअप की तेज गति से आ रहे कंटेनर से भिड़ंत हो गई। इससे पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 7 बच्चों सहित दस लोगों की मौत हुई। वहीं 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार उपचार स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायलों में से 9 की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें राजधानी जयपुर के एमएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।