छत्तीसगढ़

DHAMTARI TRIPLE MURDER NEWS : तीन युवकों की चाकू गोदकर हत्या, फैली सनसनी

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक साथ तीन लोगों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास का है। यहां सोमवार की आधी रात ढाबे में कुछ लोगों का पहले से ही विवाद चल रहा था। इसी बीच रायपुर से आये 3 लोग भी इस विवाद में शामिल हो गए। इसी बीच थोड़ी देर में ही रायपुर के तीनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस वारदात में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने 5 लोगों पर चाक़ू से हमला किया था, जिनमे से दो युवकों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल से भागने के बाद युवकों ने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार व चाकू बरामद किए हैं। वहीं बदमाशों ने युवकों पर हमला क्यों किया इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button