Crime

डॉक्टर की पत्नी का बिजली मिस्त्री से अफेयर — फिर रची खौफनाक साजिश!

क्राइम सीरीज़ जैसी कहानी…

Crime Desk : यह किसी क्राइम सीरीज़ का दृश्य नहीं, बल्कि एक रियल लाइफ थ्रिलर है। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के सुभाषनगर इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय सेवानिवृत्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल चंद्र सक्सेना ने अपनी ही पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

डॉ. विशाल के मुताबिक, 28 अक्टूबर की रात उनकी पत्नी शिखा सक्सेना ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया। होश आने पर उन्होंने खुद को हाथ, पैर और गले में रस्सी से बंधा हुआ पाया — और सामने खड़ी थी उनकी पत्नी अपने प्रेमी सौरभ के साथ।

CCTV पहले से बंद, घर के अंदर रचा गया खौफनाक प्लान

डॉ. विशाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वे बेहोश हुए, उसी वक्त दोनों ने उन्हें घर के पिछले हिस्से में घसीटकर ले जाया, जहां CCTV कैमरे पहले से बंद कर दिए गए थे। उनकी पत्नी ने प्रेमी सौरभ को “सफलता के जश्न” में शराब दी और खुद भी पी। इसी दौरान सौरभ नशे में कुर्सी पर लुढ़क गया, तभी डॉक्टर को हल्का होश आया और उन्होंने किसी तरह रस्सी खोलकर भागने में कामयाबी पाई।

चार साल से चल रहा था रिश्ता

डॉ. विशाल ने बताया कि सौरभ उनके घर में बिजली फिटिंग का काम करता था। इसी दौरान उसकी पत्नी शिखा से नजदीकियां बढ़ीं, जो पिछले चार साल से गुपचुप चल रही थीं। उन्होंने कई बार पत्नी से इस बारे में बात की, लेकिन हर बार उसने इनकार किया। कुछ महीने पहले जब सच्चाई सामने आई, तो उन्होंने दूरी बनाने की कोशिश की — लेकिन तभी दोनों ने उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रच ली।

पड़ोसियों के कैमरों में कैद हुए सबूत

भागने के बाद डॉक्टर ने पड़ोसियों की मदद ली, जिनके CCTV फुटेज में दोनों आरोपी नजर आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को हैरान और भयभीत कर दिया है।

Related Articles

Back to top button