छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : रेत खनन मामलों में लापरवाही पर खनि अधिकारी निलंबित

रायपुर / खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न करने और संबंधित प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण खनिज साधन विभाग द्वारा जिला राजनांदगांव में पदस्थ खनि अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, रायपुर नियत किया गया है।

a8c95ed5 ddb2 467b a7c0 8ba7f1ba7b12 860x792 1 Console Crptech

Related Articles

Back to top button