बॉलीवुड

‘Murder’ हिट होने के बाद छाए थे इमरान हाशमी, आजकल क्यों हैं लाइमलाइट से दूर?

जानें अब कहां गुम है ‘सीरियल किसर’

मुंबई। बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी था जब इमरान हाशमी का नाम आते ही थिएटरों के बाहर लंबी लाइनें लग जाती थीं। रोमांटिक और बोल्ड किरदारों के कारण उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टाइटल भी मिला। लेकिन आज वही इमरान हाशमी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर नज़र आ रहे हैं।

इमरान हाशमी को रातों-रात सुपरस्टार बनाने का श्रेय जाता है 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Murder’ को। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की और इमरान को युवा दर्शकों का फेवरेट चेहरा बना दिया।

‘Murder’ ने बदल दी पूरी किस्मत

भट्ट कैंप की इस फिल्म ने इमरान हाशमी को सीधे ए-लिस्ट स्टार्स की रेस में पहुंचा दिया। इसके बाद Gangster, Aashiq Banaya Aapne, Jannat, Zeher, Awaarapan, Raaz Reboot जैसी फिल्मों ने भी उनकी इमेज को और मजबूत किया। रोमांटिक और इंटेंस एक्टिंग की वजह से वह 2000 के दशक के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक बन गए।

अब कहां गुम हैं इमरान हाशमी?

पिछले कुछ सालों में इमरान फ़िल्मों में कम दिखाई देने लगे हैं। वेब सीरीज़ और ओटीटी प्लेटफॉर्म के जमाने में भी वह कम ही प्रोजेक्ट चुनते हैं।

जानकारी के अनुसार, इमरान हाशमी इस समय कुछ चुनिंदा स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं। अपनी फिटनेस और फैमिली लाइफ पर भी काफी फोकस कर रहे हैं, हाल ही में वे कुछ इंटरनेशनल और साउथ फिल्म प्रोजेक्ट्स से भी जुड़े हैं। इमरान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई नए रोल्स के लिए तैयारियां कर रहे हैं। फैंस का भी यही सवाल है कि इमरान फिर कब बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।

फैंस कर रहे हैं दमदार कमबैक का इंतजार

इमरान हाशमी सोशल मीडिया पर आज भी खूब पॉपुलर हैं और उनके पोस्ट आसानी से वायरल हो जाते हैं।
फैंस का कहना है कि जिस तरह उन्होंने शुरुआती फिल्मों में बोल्ड ओर रोमांटिक किरदारों से दबदबा बनाया था, वैसी ही बड़ी वापसी अब भी देखने लायक होगी।

Related Articles

Back to top button