गोवर्धन (मथुरा) में राठौर युवा संघर्ष मंच भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, 15 सूत्रीय एजेंडा को सर्वसम्मति से किया गया पास
जांजगीर-चांपा/मथुरा। राठौर युवा संघर्ष मंच भारत की राष्ट्रीय कार्य कारिणी की प्रथम बैठक 24 दिसंबर 2023,दिन रविवार को राठौर धर्मशाला गोवर्धन में संपन्न हुआ। राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के उपस्थित सभी सदस्यों ने सामाजिक उत्थान की योजनाओं को समाज के बीच लाने के लिए राठौर धर्मशाला में जाजम/ज़मीन पर बैठकर बैठक की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भगवान श्री कृष्ण के पूजन व ब्रज को नमन् कर, राष्ट्रवीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर जी को माल्यार्पण कर सदस्यों के संक्षिप्त स्वागतम् अभिनंदन किया गया। श्री गोवर्धन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं राठौर युवा संघर्ष मंच भारत की योजना समिती के सदस्य मानसिंह राठौर बाणी विहार दिल्ली की अध्यक्षता में सामाजिक बिषयों पर चर्चा प्रांरभ की गई। बैठक में सामाजिक जनजागृति व सामाजिक समस्याओं पर चिंतन करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राठौर युवा संघर्ष मंच भारत देश भर में राठौर समाज के बीच जाकर समस्याओं के समाधान व समाज को प्रत्येक क्षेत्र में शौषण मुक्त समाज के संकल्प के साथ वैचारिक क्रांति संगठन संकल्प यात्रा को जनसहयोग से घर घर तक लेकर जाने का संकल्प लिया गया।राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के सदस्यों ने यथा स्थान भोजन ग्रहण कर राष्ट्रीयकार्य कारिणी के द्वितीय चरण की बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से 15 सूत्रीय एजेंडा को चर्चा अपंरात सहमति प्रदान करते हुए सहमती के साथ पास किया गया।
जिसमें राठौर समाज की राष्ट्रीय पहचान निर्माण के लिए संकल्पित प्रयास, समाज की राजनैतिक भागीदारी के लिए संकल्पित प्रयास,युवाओं की भागीदारी से संगठन निर्माण का संकल्पित प्रयास,शिक्षा एवं प्रसाशनिक क्षेत्र में संघर्ष के माध्यम से स्थान दिलाने का संकल्पित प्रयास, अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सामाजिक संगठन की संरचना के माध्यम पोषित करने का संकल्पित प्रयास,जन सहयोग से इतिहास संरक्षण के क्रम में उज्जैन में राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर स्मारक (छत्री)के नवनिर्माण के साथ संग्रहालय स्थापना का संकल्पित प्रयास,शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में राठौर समाज के शिक्षकों को चयनित कर वार्षिक शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम किया जाना, समाज के ज़रुरत मंद लोगों को शासन की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर लाभ दिलाने के लिए टीम गठीत करना,समय समय पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के वायोडाटा को पीडीएफ पुस्तक के रुप में प्रकाशित कर निःशुल्क उपलब्ध कराने पर सहमति, सामाजिक संगठन की मजबूती एवं जन जागरण के लिए जगह – जगह अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन किये जाने पर सहमति,देश भर में निवासरत राठौर समाज को एक दूसरे से जोड़ने के लिए संगठन संकल्प यात्रा किये जाने पर सहमति,रामलीला मैदान दिल्ली में देश भर के राठौर समाज के विशाल महाकुंभ की तैयारी पर सहमति, सामाजिक संस्था के रुप में राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में स्थाई राष्ट्रीय कार्यालय की स्थापना पर सहमति,राज्यों में संगठन संचालन व निरंतर प्रशासनिक सहयोग से सामाजिक उत्थान के लिए राज्य की राजधानियों में राज्य कार्यालय की स्थापना पर सहमति और राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के बेहतरीन संचालन के लिए सदस्यों से सदस्यता शुल्क राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों से 11000/ रुपये सदस्यता शुल्क, प्रांतीय पदाधिकारियों से सदस्य शुल्क 5100/ रुपये, जिला पदाधिकारियों से सदस्यता शुल्क 3100/ रुपये एवम् साधारण सदस्यता शुल्क 500/रुपए निर्धारित कर देश भर में सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन बिस्तार पर सहमति बनी है।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह राठौर ने बताया कि राठौर समाज के उत्थान एवं मूलभूत सामाजिक विकास के सुझावों/ बिदुओं पर चर्चा करने के साथ-साथ समाज को हर क्षेत्र में शोषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आगामी वर्ष 2024 की पूर्ण कार्य योजनाओं को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बंधुओं यह मात्र राष्ट्रीय कार्य कारिणी बैठक ही नहीं,वैचारिक क्रांति के साथ सामाजिक उत्थान का संकल्प है। सामाजिक नवनिर्माण के लिए राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के समस्त विचारकों को सामाजिक चिंतन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते है।उन्होंने कहा कि संगठन ही संकल्प है,संघर्ष ही विकल्प है।बैठक में देशभर के सभी पदाधिकारी गण,सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।