संतान नही होने के दुःख में पति पत्नी ने खाया जहर, इलाज के दौरान महिला की मौत

Madhyapradesh News
भोपाल / राजधानी भोपाल में मंगलवार को पति पत्नी ने जहर खा लिया है। परिजनों ने बिना देर किये दंपत्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई वहीं पति का इलाज अभी जारी है। पति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राहुल के पिता ने बताया कि राहुल और सीमा की शादी 2020 में हुई थी उनके साथ वाले कई लोगों को बच्चे का सुख मिल गया है। लेकिन राहुल और सीमा नि:संतान थे जिसकी वजह से दोनों काफी तनाव में रहते थे। बच्चे नहीं होने की वजह से बेटे और बहु का प्राइवेट अस्पताल में इलाज भी कराया था लेकिन उससे भी कुछ फायदा नजर नहीं आया। हो सकता है इसी तनाव में आकर उन दोनों ने अपनी जिंदगी ख़त्म करने का फैसला किया हो।
पुलिस का कहना है कि दम्पति ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है। संतान न होने के कारण तनाव में होने की बात सामने आई है लेकिन मामले की जांच के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।